कोरोना की वर्तमान लहर का अत्यंत घातक रूप होता जा रहा है।जो लोग संक्रमित हो ठीक हुए हैं उन पर पुनः संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है ।इन्दौर आबकारी विभाग में आबकारी उपनिरीक्षक श्री राजेश तिवारी ने पुनः जांच हेतु सैंपल दिया है। adeoश्री संतोष कुशवाहा को CHL अस्पताल में भर्ती किया गया है ।इसके अतिरिक्त adeo डॉक्टर राजीव द्विवेदी (पूरा परिवार) श्री केके विश्वकर्मा (पूरा परिवार) श्री अवधेश पांडेय ,श्री वर्मा संक्रमित हो homequrantine हैं। आबकारी उपनिरीक्षक गण श्री लक्ष्मीकांत रामटेके ,डॉक्टर नीलेश नेमा ,श्रीमती मीरा सिंह ,श्रीमती प्रियंका शर्मा संक्रमित हो चुके हैं व इलाज करा रहे हैं।कार्यालयीन स्टाफ में श्री नरेन्द्र रावत अस्पताल में भर्ती हैं। श्री अरूण वर्मा (पूरे परिवार सहित) संक्रमित हैं। श्री रोहित दफ्तरी भी संक्रमित हो homequrantine है।
इसके अतिरिक्त आरक्षक मोहित, इंदु ठाकुर, पालीवाल , विपुल खरे, शैलेन्द्र जोशी संक्रमित हो homequrantine हैं ।
संक्रमण की इस लहर में आबकारी विभाग के अनेक कर्मचारी लगातार संक्रमित हो रहे हैं।
