धार बेटमा नेशनल हाईवे के टोल पर एक बार फिर विवाद का मामला सामने आया है। दरअसल पिछले दिनों नारायण पाटीदार जो कि एक सीसीटीवी दुकान का संचालन करते हैं बेटमा रोड स्थित टोल से गुजरे। जहां वह फास्टट्रैक की लाइन में दाखिल हुए । अकाउंट में पैसा ना होने से फास्टट्रैक ने काम नहीं किया। इसलिए उन्हें दोबारा दूसरी लाइन में लगना पड़ा। जहां टोल कर्मियों ने उनसे नियम अनुसार दोगुनी रकम की मांग की। जिस पर नारायण पाटीदार और टोल कर्मियों का कुछ विवाद हुआ ।
इस पर से नारायण पाटीदार द्वारा टोल कर्मियों से मास्क ना लगाने को लेकर वीडियो बनाना शुरू कर दिए गए । जिस पर से टोल कर्मी आक्रोशित हुए और उन्होंने नारायण पाटीदार के साथ मारपीट की। जिसके सीसीटीवी फुटेज टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। नारायण ने अपने साथ हुई मारपीट की बेटमा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों को चिन्हित कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
मारपीट का सीसीटीवी फुटेज वीडियो में नीचे देख सकते हैं।