इंदौर की एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल का वाराणसी एयरपोर्ट तबादला कर दिया गया । दरअसल इसके पीछे एक अहम वजह ताई सुमित्रा महाजन की नाराजगी को बताया जा रहा है। हालांकि आर्यमा सान्याल के तबादले को रोकने के लिए इंदौर के बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने मंत्री हरजीत सिंह को एक पत्र भी लिखा था। जिसमें उनका तबादला ना होने की सिफारिश की थी ।।

ताई की नाराजगी हो सकती है वजह
इंदौर डायरेक्टर आर्यमा सान्याल इंदौर में 1 साल और गुजारना चाहती थी। उनके कार्यकाल में इंदौर में अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के साथ ही अंतरराष्ट्रीय कार्गो के क्षेत्र में भी इंदौर को काफी उपलब्धि मिली। हालांकि एयरपोर्ट समिति के कमल वर्मा और मुकेश सोलंकी द्वारा लगातार आर्यमा की नीतियों का विरोध किया जा रहा था ।बताया जा रहा है कि दोनों बीजेपी नेताओं ने इस मामले में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को भी अपनी शिकायत दर्ज कराई थी और कहा था कि हमें भारत सरकार द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी समिति में लिया गया है। लेकिन हमारी बातों को यहां नजरअंदाज किया जाता है और हमारे सुझावों को तरजीह नहीं दी जाती । इस बात को सुमित्रा महाजन ने गंभीरता से लिया था ।बताया जा रहा है कि दोनों बीजेपी नेताओं ने इस मामले में उड़ान मंत्री हरजीत सिंह और एयरपोर्ट मुख्यालय को भी शिकायत दर्ज कराई थी ।माना जा रहा है कि वर्मा और सोलंकी की शिकायत के बाद ही आर्यमा का इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर से तबादला कर उन्हें वाराणसी भेज दिया गया है।
आर्यमा के सामने होंगी बड़ी चुनौती
दरअसल वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट है जहां के एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के साथ उसे नई दिशा देना आर्यमा सान्याल के लिए एक बड़ी चुनौती होगा। क्योंकि मामला सीधे प्रधानमंत्री की लोकसभा से जुड़ा है। इसलिए उनके लिए वाराणसी एयरपोर्ट एक अहम चुनौती होगा। जहां फ्लाटों का विस्तार,कार्गो और अन्य सुविधाएं और बेहतर करना उनके लिए प्राथमिक चुनौती के तौर पर सामने होंगी।