मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान विकास यात्रा के चलते गत दिवस सोमवार को इंदौर आए। इस दौरान उन्होंने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस आई हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर अडाप्ट आंगनवाडी अभियान के अंतर्गत इंदौर जिले की आंगनवाडियों को सौगातें दी। उन्होंने जिले की 930 आंगनवाड़ियों के लिए जरूरत के मान से सामग्री क्रय करने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एक करोड़ 37 लाख रूपए की राशि प्रदाय की। साथ ही उन्होंने आंगनवाड़ियों के लिए सामग्रियां भी वितरित की।
