Breaking News

रवाना हुई खुशियों की रेल .. आज इंदौर से लगभग डेढ़ हजार प्रवासी मजदूरों , विद्यार्थियों तथा अन्य नागरिकों को विशेष ट्रेन से भेजा गया उनके गृह क्षेत्र ।

रवाना हुई खुशियों की रेल
आज इंदौर से लगभग डेढ़ हजार प्रवासी मजदूरों , विद्यार्थियों तथा अन्य नागरिकों को विशेष ट्रेन से भेजा गया उनके गृह क्षेत्र ।

परिजनों की तरह दी गयी भावभीनी बिदाई,भोजन तथा पेयजल आदि सामग्री भी दी गयी

इंदौर 16 मई, 2020

इंदौर से आज फिर एक खुशियों की रेल रवाना हुई। लॉकडाउन के चलते इंदौर में फंसे लगभग डेढ़ हजार प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों तथा अन्य जरूरतमंद नागरिकों को शासन-प्रशासन के सहयोग से आज उनके गृह जिलों विशेष ट्रेन के माध्यम से भेजा गया।

आज रेलवे स्टेशन से कटनी, रीवा, सतना के लिये ट्रेन रवाना की गयी। इसमें यात्रियों को नि:शुल्क भेजा गया। इस ट्रेन से रवाना हुये यात्रियों में अपार खुशी थी।

यह खुशी अपने गृह जिले पहुंचने और परिजनों से मिलने की थी।

लगभग सभी यात्रियों ने शासन-प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

यह विशेष ट्रेन आज रेलवे स्टेशन से रात को लगभग 9 बजे रवाना हुई।

यह ट्रेन रीवा के लिये रवाना की गयी। इस ट्रेन का स्टाप कटनी और सतना भी रखा गया है,जिससे कि रीवा क्षेत्र के साथ ही कटनी और सतना क्षेत्र के लोग भी अपने क्षेत्रों में सहजता के साथ पहुँच सकें।

अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बताया कि रीवा के लिए दूसरी स्पेशल श्रमिक ट्रेन से उन्हीं लोगों को भेजा गया जिन्होंने पूर्व में आवेदन किया था।

चयनित यात्रियों को सूचना देने के बाद स्क्रीनिंग आदि के लिए राधा स्वामी डेरे में रखा गया था। राधास्वामी डेरे से यात्रियों को विशेष बस के माध्यम से रेलवे स्टेशन लाया गया। रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये इन्हें ट्रेन में बैठाया गया।

इस स्पेशल ट्रेन के कटनी और सतना में भी स्टाप रहेंगे।

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us