Breaking News

” लोकल पर वोकल “का आया है नाया नारा, समझिए, क्या कहना चाहते हैं P.M. नरेन्द्र मोदी जी…

कोरोना वायरस (Coronavirus कोविड 19) महामारी ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया है.

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय को भी भारत के लिए एक मौके की तरह देख रहे हैं.

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री जी ने राष्‍ट्र के नाम संबोधन में पहली बार “लोकल पर वोकल ” का नारा दिया है. इसका मतलब है ” अगर हम भारत को बचाना और नई उचाई पर ले जाना है तो अब हमें सिर्फ और सिर्फ भारत मे बनी चीजो का उपयोग करना है जहा तो हो सके सिर्फ देशी उत्पादों को ही ख़रीदना है “

क्या है इसके मायने इसे समझिये कोरोना वायरस महामारी पर अंकुश के लिये लागू लॉकडाउन 3.0 के समाप्त होने से पांच दिन पहले राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि संकट के इस दौर में ‘लोकल स्तर ’ ने ही हमें बचाया है.

स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों ने ही आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया है, हमें इसे ही अपने आत्मनिर्भर बनने का मंत्र बनाना चाहिये.

मोदी जी ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ को सशक्त बनाना है. यह सब आत्मनिर्भरता, आत्मबल से ही संभव होगा. उन्होंने कहा, ‘समय की मांग है कि भारत हर प्रतिस्पर्धा में जीते, सरकार जो आर्थिक पैकेज घोषित कर रही है उसमें अनेक प्रावधान किये गये हैं,

इससे क्षमता बढ़ेगी, गुणवत्ता बेहतर होगी.’ मोदी ने स्थानीय उत्पाद के मामले में खादी और हथकरघा का उदाहरण देते हुये कहा, आपसे मैंने इन उत्पादों को खरीदने का आग्रह किया तो इन उत्पादों की बिक्री रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई. इसका काफी अच्छा परिणाम मिला है

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक वायरस ने पूरी दुनिया को तहस – नहस कर दिया, सारी दुनिया जिंदगी बचाने की जंग में जुटी है. यह मानव जाति के लिये अकल्पनीय है.

उन्होंने कहा, ‘हमें बचना भी है और आगे बढ़ना भी है. हमें अपना संकल्प और मजबूत करना होगा यह इस संकट से भी विराट होगा.

 मोदी जी ने सरकार की ओर से अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों के लिये 20 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुये कहा कि यह पैकेज 2020 में आत्मनिर्भर भारत को नई गति / उड़ान देगा.

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us