Breaking News

इंदौर में बन रहा अनूठा जन्मदिन बच्चों को उपहार में दिए , मास्क, सैनिटाइजर और साबुन।। रिटर्न गिफ्ट में मामा ने मांगा सोशल डिस्टेंसिंग का संकल्प।।

लॉक डाउन में बच्चों को जन्मदिन की खुशियों की सौगात दे रहे है इंदौर के मनीष मामा ।

इंदौर सहित देशभर में लॉक डाउन का 49 वा दिन है ।। लॉक डाउन में जहां आम लोगों ने कई समस्या का सामना किया वही ऐसे कई नन्हे मासूम बच्चे थे जो इन 45 दिनों में अपना जन्मदिन नहीं बना पाए ।।

दरअसल बच्चों के लिए उनका जन्मदिन सेलिब्रेशन किसी उत्साह और त्यौहार से बड़ा होता है।।

ऐसे में इंदौर के एक शख्स ने शहर के सभी बच्चों का जन्मदिन बनाने का संकलप लिया है

और वो है इंदौर के मनीष मामा है।। बीजेपी नेता मनीष मामा ने शहर के भांजे भांजीयो के जन्मदिन को खुशियों के साथ बनाने का बीड़ा उठाया है ।।

दरअसल प्रदेश में शिवराज मामा भांजी भांजीओ के मामा के तौर पर जाने जाते हैं।।

वैसे ही इंदौर में बीजेपी के मनीष मामा कुछ ऐसा ही खुशियां बच्चों को देने की कोशिश कर रहे हैं ।।

इसके लिए उन्होंने शहर भर के भांजे भांजियों के लिए बकायदा अपना नंबर भी जारी किया है ।।जिस पर सूचना देने भर की देर है और फिर तमाम खुशियों के साथ मामा बच्चों के घर पहुंच जाते हैं।।

यह खुशिया परिवार के साथ सेलिब्रेट कि जाती है।। वहीं बतौर गिफ्ट उन्हें मास्क ,साबुन और सैनिटाइजर दिए जा रहे हैं और रिटर्न गिफ्ट के तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बच्चों और उनके माता-पिता से संकल्प के तौर पर लिया जा रहा है ।।

लॉक डाउन में मिली जन्मदिन सेलिब्रेशन की खुशियों से नन्हें-नन्हें होठों पर मुस्कान नज़र आने लगी है।।

इस दौरान बच्चों को भारत का तिरंगा और मोदी जी के मुकुट भी बतौर उपहार दिए जा रहे है।।

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us