Breaking News

आपको साइबर क्राइम के जरिए लूटा जा सकता है ?साइबर ठग हुए सक्रिय ।

— एडवायजरी —
राज्य साइबर सेल इंदौर की जानकारी में आया है कि कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा इंदौर शहर के जाने-माने रेस्टोरेंट के नाम पर छद्म फेसबुक पेज बनाए जा रहे हैं ,जिन पर ऑनलाइन थाली का विज्ञापन दिखता है। इंटरनेट पर उक्त छद्म फेसबुक पेज से ऑनलाइन थाली ऑर्डर करने वाले से ₹10 का पेमेंट करने के लिए कहा जाता है और गूगल फॉर्म भरवाया जाता है जिसमें आपकी बैंक की गोपनीय जानकारी, एटीएम कार्ड नंबर, एक्सपायरी, सीबीसी इत्यादि जानकारी भरवा कर महत्वपूर्ण बैंकिंग सम्बंधित जानकारी धोकाधडी पूर्वक प्राप्त कर आमजन को आर्थिक रूप से नुक़सान पहुँचाया जा रहा है ।
अतः निम्नलिखित बातों का आवश्यक रूप से ध्यान रखकर इस तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सकता है-
लाक डाउन के दौरान इंदौर शहर के किसी भी रेस्टोरेंट द्वारा ऑनलाइन थाली पार्सल नहीं की जा रही है ।
किसी भी गूगल फॉर्म पर अपनी गोपनीय जानकारी, एटीएम कार्ड नंबर, एक्सपायरी, सीबीसी इत्यादि जानकारी ना डाले ।
आपने मोबाइल पर रिसीव होने वाले मेसेज को ध्यान पूर्वक पढ़ें तथा किसी अन्य के द्वारा मांगे जाने पर मेसेज में code number/ OTP/ verification code को न बतायें |

किसी भी प्रकार की unknown LINKs पर क्लिक ना करें क्यूँकि इस तरह की लिंक फिशिंग होती है जो कुछ समय के लिए एक्टिव होती है और आपकी निजी जानकारी चुरा लेती हैं|
यदि कोई भी अनजान व्यक्ति आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर कोई LINK भेज कर उस पर click करने को अथवा किसी दुसरे नंबर पर Forward करने को कहता है तो ऐसा न करें|
जब भी आपके बैंक में रजिस्टर नंबर से कोई UPI account क्रिएट होता है या किसी Application पर आपके बैंक खाते पर लिंक किया जाता है तो Bank अथवा UPI App द्वारा आपके नंबर पर एक मैसेज आता है जिस पर आपको चेतावनी दी जाती है कि आपके नंबर से UPI क्रिएशन हुआ है अथवा आपके बैंक खाते को किसी UPI app से link किया गया है | यदि आपके द्वारा ऐसा नहीं किया गया है तो तुरंत बैंक में सम्पर्क कर अपना यू॰पी॰आई॰ ब्लॉक करायें|
किसी भी अनजान के कहने पर कोई अनजान APP जैसे कि Anydesk, Quick Support, Airdroid आदि Remote Access app को डाउनलोड न करे | सर्वप्रथम उस App की उपयोगिता की जानकारी प्राप्त करें ।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us