मध्य प्रदेश की सरकार ने आर्थिक स्थिति को देखते हुए शराब की दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है।। कल से प्रदेश में शराब की दुकानें खोली जाएंगी, हालांकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी, यह वो रेड जोन है जहां ग्रामीण क्षेत्रों में भी शराब की दुकाने नहीं खुल सकेंगी। इसके अलावा अन्य रेड जोन के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकानें खुलेगी, तो वही ऑरेंज जोन में कंटेंटमेंट एरिया को छोड़कर दुकानें खुल सकेंगी, ग्रीन ज़ोन पूरी तरह से खुला रहेगा।।
