Breaking News

इंदौर में वैक्सीनेशन से शेष रहे 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों को सूचीबद्ध करने हेतु कलेक्टर ने दिये निर्देश।


इन्दौर जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कोविड-19 वैक्सीन से शेष रहे 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों को सूचीबद्ध किए जाने के निर्देश कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा दिये गये हैं। कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर इस कार्य हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश व्यास को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।जारी आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक संकुल प्रभारी, प्राचार्य एवं अपने अन्य अधिनस्थ के माध्यम से ऐसे 15 से 17 वर्ष के बच्चों को सूचीबद्ध किया जायेगा, जो कोविड-19 वैक्सीनेशन से शेष रहे हैं।

संस्थावार सूची में एकरूपता हेतु एक प्रारूप निर्धारित किया जाकर इसी सूची को नोडल अधिकारी द्वारा अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर को प्रस्तुत की जायेगी। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया है कि वैक्सीनेशन के लिए शेष रह गए बच्चों को चिन्हित करने के लिए पृथक से दल भी बनाया जाएगा। जिन भी स्कूल के प्रधानाध्यापक अथवा संचालक उक्त कार्य में लापरवाही दिखाएंगे, उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने के भी निर्देश कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा दिए गए हैं।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us