Breaking News

युक्रेन से छात्रों का लौटना शुरु, आंतकियों की सुरक्षा के लिए गंभीर और सजग है सरकार- गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा।

एमपी के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि यूक्रेन में फंसे मध्य प्रदेश के स्टूडेंट्स वापस आना शुरू हो गए हैं। मंगलवार देर रात‌ भोपाल और इंदौर के छात्र वापस लौटे है, जिसमे भोपाल के हर्षित शर्मा और इंदौर की आयुषी जैन की वतन वापसी हो गई है। सरकार यूक्रेन में फंसे लोगों की वापसी को‌ लेकर हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भिंड में महिला या पुरुष डकैत गिरोह के सक्रिय होने की खबरें सिर्फ सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह हैं। कोई भी डकैत गिरोह भिंड में सक्रिय नहीं है। मेरी लोगों से अपील है कि इस तरह का भ्रम नहीं फैलाएं और न ही इस तरह के भ्रम में आएं।

आंतकियों की सुरक्षा को लेकर चिंतत सरकार

गृहमंत्री डॉ मिश्रा के मुताबिक , भोपाल सेंट्रल जेल में बंद अहमदाबाद ब्लास्ट से जुड़े आतंकियों की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को गृह और जेल विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है। सरकार इस पूरे मामले पर गंभीर और पूरी तरह सजग है। डॉ मिश्रा ने पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ को भी सलाह दी उन्होंने कहा कि कमल नाथ को अपने भिंड दौरे के दौरान लहार के वरिष्ठ कांग्रेस विधायक डा. गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष‌ बनाने की घोषणा कर एक पद छोड़ देना चाहिए। जिससे उनके भिंड दौरे की कुछ सार्थकता भी नजर आए।

About mp01admin

Check Also

भोपाल बन रहा देश का टैक हब, युवाओं के कॅरियर को मिलेगी नई उड़ान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल अब नवाचार का …

Contact Us