Breaking News

जल संसाधन मंत्री सिलावट के प्रयासों से इंदौर के शहरी क्षेत्र में 430 करोड़ रूपये से अधिक के कार्य स्वीकृत।



जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से इंदौर के शहरी क्षेत्र में सांवेर विधानसभा के अंतर्गत 430.45 करोड़ रूपये के कार्यों को स्वीकृति मिली है। इंदौर विकास प्राधिकारी द्वारा बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने 100 फीट चौड़ी रोड के लिये 6.61 करोड़ रूपये, लवकुश चौराहे पर फ्लाईओवर के लिये 70 करोड़ रूपये, एमआर-12 के लिये 106 करोड़ रूपये, एमआर-12 पर नदी के ऊपर हाई लेवल ब्रिज के लिये 13.50 करोड़ रूपये, एमआर-12 पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज के लिये 84 करोड़ रूपये तथा प्रस्तावित नवीन टीपीएस 3 में अधोसंरचना के विकास कार्य पर प्रथम चरण में ट्रांसपोर्ट हब के लिये 150.34 करोड़ के निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

About mp01admin

Check Also

भोपाल बन रहा देश का टैक हब, युवाओं के कॅरियर को मिलेगी नई उड़ान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल अब नवाचार का …

Contact Us