भोपाल में इंदौर के मुकाबले लगभग दोगुने मरीज मिले, जबलपुर और भोपाल में एक-एक मरीज की मौत
एमपी में तीसरी लहर में 22 जनवरी को कोरोना के पीक पर पहुंचने के बाद मरीजों की संख्या पिछले 16 दिन में औसतन 511 मरीज प्रतिदिन के हिसाब से कम हुई है। 22 को 11 हजार 274 मरीज थे, जबकि सोमवार को 65 हजार 843 सैंपल की जांच में 3083 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को उम्मीद है महीने भर में हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या सौ से नीचे आ जाएगी। जब्कि उधर, दो दिन से जांच कराने वालों की संख्या में भी कमी आ रही है।
Computer image of a coronavirus
आप को बता दे कि पहले रविवार को 71 हजार 612 और शनिवार को 76 हजार 633 सैंपलों की जांच की गई थी। जनवरी में कई दिन जांचों का आंकड़ा 80 हजार से ऊपर तक पहुंचा था। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की अपर संचालक डा. वीणा सिन्हा ने कहा कि बीमारी कम होने की वजह से ही कम लोग जांच कराने के लिए आ रहे हैं, जिससे सैंपलों की संख्या घटी है। उन्होंने कहा कि हर दिन सैंपिलंग का लक्ष्य प्रदेश का 75 हजार है।