भोपाल मध्य प्रदेश की केविनेट में शराब की नई नीति पास हो गई है। दरअसल सरकार ने प्रदेश के एक अहम रेवेन्यू शराब लाईसेंस रिनुअल को लेकर कैबिनेट में मंथन किया। अब 35 जिलों में चल रहे छोटे समूहों को रिनुअल का प्रस्ताव भेजा जाएगा । और 17 जिलों में चल रहे एकल समूह को तोड़कर छोटे समूहों में परिवर्तित करने के लिए टेंडर निकाले जाएंगे। जिसकों लेकर कैबिनेट की मुहर लग चुकी है। एक बार फिर 17 जिलों में छोटे समूहों को ठेका देने से प्रदेश सरकार को अच्छे रेवेन्यू की उम्मीद है।
