Breaking News

इंदौर के ट्रैफिक सुधार के लिए यह व्यवस्था है बेहद जरूरी

पकड़े गए, तो पुराने सारे हिसाब बराबर करेगी – यातायात प्रबंधन पुलिस

इंदौर।
स्वछता ने नंबर वन इंदौर अब ट्रैफिक सुधार में भी प्रयासरत है। जिसके चलते अब शहर की सड़कों पर ना सिर्फ सुबह शाम ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, वहीं ट्रैफिक नियमों का मज़ाक उड़ाने वालों पर सख्त करवाई भी की जा रही है। ताजा मामला तब सामने आया जब एक टाटा मैजिक पब्लिक ट्रांपोर्ट से जुड़े वाहन ने रेड सिग्नल तोडा।

पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महेश चंद जैन के निर्देश पर रेड लाइट उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के दौरान शाम 07: 00 बजे रीगल सर्कल पर यातायात व्यवस्था के दौरान मैजिक क्र. MP09-TA 5479 हाइकोर्ट की ओर से रीगल चौराहे पर रेड लाइट में लापरवाही से निकला और सिपाही 1589 देवेंद्र के रोकने पर नही रुका, तभी आगे तैनात HC 1901 फूलचंद द्वारा रोक लिया गया और सूबेदार सुरेन्द्र सिंह द्वारा चेक करने पर चालक का ड्राविंग लाइसेंस मौके पर प्रस्तुत नही किया गया।


उधर TMC में कॉल कर RLVD के e- चालान पता करने पर पता चला कि पूर्व में उक्त मैजिक वाहन के विरुद्ध रेड लाइट उलंघ्घन के 80 चालान लंबित है जिनकि कुल राशि 40,000 रुपये है ।मैजिक वाहन चालक द्वारा पूर्व में लंबित e चालनो की राशि का भुगतान नही करने पर पुलिस द्वारा मैजिक वाहन को जप्त किया गया ।
उक्त वाहन को जप्त करने वाली टीम को पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन श्री महेश चंद जैन यातायात प्रबंधन द्वारा पुरुस्कृत किया गया। शायद यह इंदौर में पहले ही हो जाना चाहिए था। बाहरहाल देर आए पर दुरुस्त आए।

वहीं ट्रैफिक पुलिस लोगो से यह अनुरोध भी कर रही है कि,
जिम्मेदार नागरिक बने ,यातायात नियमो का पालन करे
आपकी कोई भी नई लापरवाही , आपकी पुरानी सारी लापरवाहियों का भी हिसाब कर देगी।

About mp01admin

Check Also

भोपाल बन रहा देश का टैक हब, युवाओं के कॅरियर को मिलेगी नई उड़ान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल अब नवाचार का …

Contact Us