पुलिस स्थापना दिवस पर आम जनता से रिश्तों में और प्रगाढ़ता लाने का संदेश
मध्य प्रदेश में पुलिस स्थापना दिवस के साथ ही महिला निरीक्षक प्रीती बाथरी ने एक नायाब रंगोली बनाई है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। इस रंगोली में बाथरी ने पुलिस और आम जनता के बीच अच्छे तालमेल को दर्शाया है। साथ ही आने वालों दिनों आम जनता से पुलिस के संबंध और मधुर हो और पुलिस और जनता के बीच तालमेल और बेहतर हो सके, इसका भी संकल्प दर्शाया गया है। दरअसल यह रंगोली इस बार स्थापना दिवस पर और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योकि इस बार प्रदेश के इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो गई है।
ऐसे में पुलिस से जनता के बीच बेहतर तालमेल की उम्मीद की जा रही है। वहीं जहां पुलिस एक और मैदान में अपनी बेहतर क्षमता दिखाने में प्रतिबंध नजर आ रही है । वहीं समाजिक सरोकार के लिए सांकेतिक रूप से निरिक्षक प्रीती बाथरी की यह रंगोली प्रदेश की जनता को पुलिस और जनता के बीच और बेहतर तालमेल का संदेश दे रही है ।