Breaking News

ट्रैफिक सुधार के लिए सड़कों पर उतरा “Bella Ciao”

डॉक्टरो ने लोगों की जान बचाने के लिए सड़क पर संभाला मोर्चा।

‘Money Heist’ वेब सीरीज का bella ciao इन दिनों देश और दुनिया में एक बार फिर क्रांति का नया एंथम बनकर उभरा है। हाल ही में आई वेब सीरीज Money Heist में ना सिर्फ इस गाने बल्कि इसमें पहने गए लिबास भी चर्चा का विषय है।

हाल ही में इंदौर के मुख्य चौराहे पर डॉक्टरों की टीम क्रांति की एक नई मिसाल लेकर “bella ciao” के भेष में सड़कों पर उतरी और लोगों को सीट बेल्ट हेलमेट और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की नसीहत दी । दरअसल Bella ciao इटली का एक फोक सांग है। समय के साथ इसके स्वरूप भी बदले, लेकिन इसका क्रांतिकारी अंदाज आज भी लोगों में रॉबिन हुड वाला जोश भर देता है। इसी क्रांतिकारी अंदाज को अब इंदौर में भी डॉक्टरों की टीम ने ट्रैफिक सुधार के लिए यह क्रांतिकारी लिबास अख्तियार किया है। साथ ही bella ciao की थीम जिसमें दमनकारियों से विद्रोहियों से लड़ने के लिए एक आम आदमी किस तरह तैयार रहता है। उसका पर्याय बता रहा है।

इस गाने के मतलब कई तरह से इंटरनेट और यूट्यूब पर उपलब्ध है। जिसमें बताया गया है कि कैसे एक दौर में इटली की कामकाजी सुंदर महिलाएं किस तरह चावल के खेतों में जमीदारों के यहां मेहनत करती थी और उस दौरान वह गाना गाती थी कि 1 दिन आएगा जब वह गुलामी की जंजीरों से मुक्त होंगी । वह भी खुशहाल जिंदगी जिएंगे ।उनकी जवानी भी एक नए रंग को देख पाएगी।

इसी तरह समय के साथ क्रांति के इस एंथम की थीम बदलती रही। हाल ही में इसके अंग्रेजी मायने कुछ इस तरह बता रहे हैं कि पुराने वक्त में जर्मनी की फौज और आक्रमणकारियों से अपने देश को बचाने के लिए एक क्रांतिकारी ने अपनी खूबसूरत प्रेमिका को bella ciao गाकर सुनाया था उसमें कहा था सुंदरी आज सुबह मैं उठा मैंने दूर कहीं विद्रोहियों को दमनकारियों को अपने देश की सीमा में घुसते देखा है। मैं उनसे निपटने जा रहा हूं मुझे पता है मैं शायद नहीं लौटूंगा, लेकिन मुझे हमेशा एक अच्छे फूल की तरह याद रखना और जहां भी मेरा मृत्यु स्थल बनाया जाए वहां उस फूल को रखना। ताकि लोग मेरे इस बलिदान को हमेशा एक फूल की तरह याद रख सकें।

बहराल इंदौर में बेला चाऊ का इंदौर के ट्रैफिक सुधार में यह क्रांतिकारी रूप कितना रंग लाता है यह कहना मुश्किल है, लेकिन इंदौर के डॉक्टरों का एक नया प्रयास बता रहा है कि अब ट्रैफिक सुधार को लेकर इंदौर में युवा वर्ग क्रांतिकारी ढंग से सड़कों पर उतर जरूर उत्तर आया है। ताकि देश का सबसे स्वच्छ शहर ट्रैफिक नियमों को लेकर भी सबसे स्वच्छ शहर के तौर पर पहचाना जाए।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us