Breaking News

भारत में यमदूत को रोकते कोरोना वॉरियरस। पुलिस अधिकारी ने बनाई रंगोली।

एक और कोरोना वायरस को लेकर कोरोना वॉरियर लगातार अपने प्राणों को दांव पर लगाकर भारत के 130 करोड़ लोगों की रक्षा में जुटे हैं।। वहीं दूसरी ओर इंदौर में पुलिस विभाग में बतौर निरीक्षक ड्यूटी कर रही एक महिला कोरोना योद्धा ने रंगोली बनाकर कोरोना वॉरियर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना को व्यक्त करने की कोशिश की है।।

रंगोली में बताया गया है कैसे पीएम ने भारत के नागरिकों की रक्षा के लिए लोकडॉन का कदम उठाया ।। जिसका उल्लेख करने की कोशिश की गई है ।।
निरीक्षक प्रीति बाथरी ने बताया है कि कोरोना वायरस यमराज के भैंसे के सवार है और भारत की ओर आगे बढ़ रहा है ।।इसी दौरान भारत के जीवन रक्षक के तौर पर ढाल बने पुलिस कर्मी स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मियों को दर्शाया गया है।। वही उसके दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के 130 करोड़ लोगों की जान को बचाने के लिए उन्हें अपने ऊपर पर उठाया है ।।

दरअसल इस रंगोली के माध्यम से बताने की कोशिश की गई है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को सर पर उठाने की कोशिश की है।। वही कोरोनावायरस को कॉल के रूप बताया गया है ।।जिसके सामने डॉक्टर पुलिस विभाग और सफाई कर्मी कोरोना वॉरियर के तौर पर खड़े हैं।। दरअसल आपको बता दें कि इंदौर कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट है।। आबादी के लिहाज से इंदौर देश के पांच प्रमुख कोरोना प्रभावित शहरों में शुमार होता है।। जहां वर्तमान में वायरस 1029 गया है ।।कोरोना वायरस पर मरने वालों की संख्या 55 हो गई है ।।इंदौर में कोरोना वॉरियर्स के तौर पर ड्यूटी कर रही प्रीति कोरोना वारियर्स और उनके परिवार का दर्द बखूबी समझा ।। जिसे रंगोली के माध्यम से दर्शाने की कोशिश की है।।

आप को बता दे इंदौर में कोरोना से लड़ाई करते हुए 2 डॉक्टर और दो पुलिस निरीक्षक शहीद हो चुके हैं।। वहीं कई पुलिसकर्मी और डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी इंदौर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं ।।बावजूद इसके पूर्ण मनोबल से सभी कोरोना राक्षस का मुकाबला कर रहे हैं।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us