Breaking News

अहिल्या देवी की पुण्यतिथि पर इंदौर नगर निगम और स्मार्ट सिटी ने महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा संचालित आई बस को हरी झंडी दिखाई और टिकिट लेकर बस में यात्रा भी की ।

इंदौर शहर की महिलाओं के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम ने दो आई बस का लोकार्पण किया। प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने हरी झंडी दिखाकर दोनों बसों को रवाना किया। यह दोनों बसें निरंजनपुर से राजीव गांधी चौराहे के बीच संचालित की जाएगी। इन बसों में ड्राइवर और कंडक्टर महिलाएं ही तैनात की गई हैं। शुभारम्भ के बाद मंत्री उषा ठाकुर ने बसों की ड्राईवर और क्लीनर का दुप्पटा ओढा कर सम्मान किया और मिठाई भी खिलाई। इस अवसर पर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि नगर निगम ने अहिल्या देवी की पुण्यतिथि पर सकारात्मक कार्य किया है। इसके लिए निगम बधाई का पात्र है।

वहीं निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि नगर निगम की दो महिला ड्राइवरों ने अपनी और से प्रयास करते हुए बसें चलाने की पहल की जिसके बाद चार महीने की ट्रेनिग के बाद लायसेंस बनवाने में भी निगम ने मदद की और आज दोनों महिलाओं को आई बस की जवाबदारी सौंपी गई है।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us