Breaking News

जनता कर्फ्यू में आ रहे हैं अजीबोगरीब मामले सामने। मोबाइल ना मिलने से नाखुश एक लड़की ने भोपाल के बड़े तालाब में लगाई छलांग ।

कोरोना कर्फ्यू में कई अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला भोपाल से सामने आया, जहां एक युवती को स्मार्टफोन का नशा ऐसा चढ़ा कि, वह जिद पर अड़ गई और फोन नहीं मिलने पर तालाब में छलांग लगा दी। सूचना के मुताबिक़, भोपाल के एयरपोर्ट रोड पर रहने वाली 21 साल की युवती अपने पेरेंट्स से अच्छे कैमरे वाले स्मार्टफोन के लिए जिद करने लगी। उसी समय उसका 25 वर्षीय भाई आ गया। भाई प्राइेवट कंपनी में जॉब करता है।

लड़की के भाई ने उसे समझाया कि, लॉकडाउन खुल जाने के बाद जैसे ही मोबाइल की दुकानें खुलेंगी तो वो स्मार्टफोन दिला देगा। इधर फोन को लेकर युवती भाई से झगड़ने लगी। इसी दौरान तू तू-मैं मैं होने लगी। युवती गुस्से में आ गई और स्कूटी उठाकर बड़ा तलाब की ओर चली गई। भाई भी उसके पीछे-पीछे आया। उसने देखा कि बहन तालाब में कूद गई है और डूब रही है।

हालांकि तभी वहां मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोग उसे हाथ-पांव मारने की समझाइश दे रहे थे। उसी दौरान भाई भी बहन को बचाने के लिए तालाब में कूद गया। इधर सूचना पर गोताखोर भी पहुंच गए। दोनों को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल पहुंचवाया। फिलहाल युवती खतरे से बाहर बताई जा रही है पुलिस घटना को लेकर पूछताछ में जुटी है।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us