मध्य प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण काल में फेक न्यूज़ और फ़र्ज़ी ख़बरों के प्रति काफ़ी सतर्क और सजग है।ऐसा ही एक मामला विदिशा से आया है जहाँ सोशल मीडिया पर गलत वीडियो डालने पर विदिशा विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ़ आपदा प्रबंधन सहित कई धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।विधायक शशांक भार्गव ने 24 अप्रैल को एक वीडियो डाला था और लिखा था कि यह वीडियो विदिशा मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं से संबंधित है। जाँच में पाया गया कि ये वीडियो कहीं और का था और इसे ज़बरन विदिशा मेडिकल कॉलेज का बताया गया था। इस मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है।बुधवार को क़रीब 2 घंटे तक भाजपा पदाधिकारी एफ़आइआर दर्ज कराने थाने में बैठे रहे हैं।जब इस मामले में विधायक से पूछा गया तो वे बोले कि मैंने गलती से वीडियो फॉरवर्ड कर दिया था।सही जानकारी लगने पर डिलीटकर दिया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मेरे पास कलेक्टर का भी फ़ोन आया था तब मैं एक अस्पताल में भर्ती था, मैंने उनको वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया था।
