Breaking News

इंदौर में बची केवल 15 ट्रेने, इनमें से भी कई बंद होने के कगार पर।

रतलाम मंडल के प्रमुख स्टेशन इंदौर से अब केवल 15 ट्रेन बची हैं। इसमेें से भी कुछ ट्रेनाें में यात्री संख्या काफी कम हो गई है।

रेलवे जल्द ही इनको बंद करने का निर्णय ले सकता है। इंदौर से उत्तर और पूर्वी भारत में जाने वाले ट्रेन पूरी तरह से पैक चल रही है। जबकि शेष ट्रेनें खाली चल रही है। इंदौर जयपुर ट्रेन को भी आज से बंद किया जा रहा है।

रेलवे के सीनियर पीआरओ जितेन्द्र कुमार जयंत बताते हैं कोरोना के कारण पिछले साल जब लाकडाउन लगा था, तो सभी ट्रेनों का संचालन एक साथ रोक दिया गया था, लेकिन इस बार सरकार ने इस पर रोक नहीं लगाई है।

जिससे ट्रेनों का संचालन हो रहा है। लेकिन कोरोना के कारण यात्री सफर नहीं कर रहे हैं और ट्रेन खाली चल रही हैं। पिछले दिनों इंदौर से रवाना हुई एक ट्रेन में केवल 10 यात्री थी।

जानकारी के अनुसार उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों में अच्छे यात्री मिल रहे हैं

इंदौर-पटना, इंदौर-प्रयागराज, इंदौर- कोलकाता जैसी ट्रेने पूरीतरह से पैक जा रही है। जबकि दौर-अंवतिका, इंदौर पुणे, इंदौर-जबलपुर,इंदौर ग्वालियर जैसी कुछ ट्रेनों में यात्री ही नहीं मिल रहे थे। इनमें यात्रियों का औसत 10 से 50 प्रतिशत तक ही रह गया है

इतनी ट्रेने बची अब इंदौर में

इंदौर-बिलासपुर,इंदौर नईदिल्ली , इंदौर-उदयपुर, इंदौर- जबलपुर, इंदौर कोच्चुवेली, मालवा एक्सप्रेस, इंदौर-प्रयागराज, इंदौर जोधपुर, इंदौर-रीवा, इंदौर हावडा, इंदौर मुंबई, इंदौर ग्वालियर,इंदौर भिंड, इंदौर-प्रयागराज और इंदौर -पटना

About adminraj

Check Also

भोपाल बन रहा देश का टैक हब, युवाओं के कॅरियर को मिलेगी नई उड़ान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल अब नवाचार का …

Contact Us