Breaking News

गुरु गोविंद सिंह की यह पंक्तियां क्या देती है संदेश ?

देहु शिवा वर मोहे, शुभकरमन तें कबहुँ न टरूँ।
न डरूँ अरसौं जब जाए लडूँ, निश्चय कर अपनी जीत करूँ।।

सच्चे बादशाह गुरु गोविंद सिंह की यह पंक्तियां किसी में भी साहस भर सकती हैं। दरअसल इन पंक्तियों का अर्थ है कि किसी भी मुश्किल हालात मैं परेशान,दुखी और बेबस की मदद की जाए। अपने दुश्मन को हर हाल में परास्त किया जाए। परिस्थितियां जो हो उनका मजबूती से मुकाबला किया जाए।

ऐसी की तस्वीर कोरोना काल की दूसरी लहर में देखने को मिल रही है। जहां पिछली बार की तुलना में इस बार कम लोग ही मदद के लिए सामने आ पा रहे हैं। तो ऐसे में लंगर सेवा संस्था ने मोर्चा संभाला है। जो खाने के पैकेट सड़क पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी, नगर निगम कर्मी और अस्पतालों के बाहर मौजूद कोरोना मरीजों के परिजन को निशुल्क बांट रहे हैं । दरअसल कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया। जिसके चलते मदद करने की इच्छा होने के बावजूद तेजी से फैलते संक्रमण में लोगों को डरा कर घरों में कैद कर दिया । ऐसे में मध्य प्रदेश बीज और कीटनाशक व्यापारी संघ के गुरविंदर सिंह टुटेजा और दिलीप बाकलीवाल अपनी टीम के साथ मैदान में उतरे। हालांकि मदद करने वाले इन सेनानियों के घर वालों ने भी इन्हें बाहर निकलने से मना किया। गुरविंदर बताते हैं कि सोशल ग्रुप पर लगातार दिख रही तस्वीरों ने उनका और उनके संघ का दिल पसीज दिया और उन्होंने अपने साथियों के साथ मदद के लिए घर से बाहर निकलने की ठानी।

हालांकि परिवार ने इसका विरोध किया, लेकिन गुरविंदर बताते हैं कि जो होना है वह सच्चे गुरु सच्चे बादशाह की मेहरबानी से ही होगा। इसलिए घर में बैठने की बजाय लोगों की मदद ही की जाए। हिम्मत और जज्बे को लेकर गुरविंदर अपने साथी दिलीप बाकलीवाल और अन्य लोगों के साथ शहर की सड़कों पर उतरे और सड़क के चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारियों को भोजन के पैकेट मोहैया कराएं, गर्म चाय भी उपलब्ध कराई।

यही नहीं नगर निगम और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कोविड-19 मरीजो के परिजनों को भी निशुल्क भोजन और चाय मोहिया कराई जा रही है। दरअसल अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता की सेवा के लिए मैदान में उतरे इन सेनानियों के जज्बे को भी Indore सलाम करता है। जो बता रहा है के मुश्किल हालात में भी Indore का मदद का जज्बा कायम है। गुरविंदर सिंह टुटेजा दिलीप बाकलीवाल और उनकी टीम के अन्य सदस्य यह बता रहे हैं कि मुश्किल वक्त में भी मदद के लिए इंदौरी सख्त होता है।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us