देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से किसी समय 19 शहरों के लिए सीधी उडानें थीं। वह अब घट कर आठ शहरों के लिए रह गई है। उसमें भी बेलागावी और किशनगढ़ की उड़ानें सप्ताह में तीन दिन हैं। यात्रियों की कमी से एयरलाइंस लगातार घाटे में हैं और उड़ानें कम कर रही हैं। ट्रेवल एजेंट के अनुसार अभी केवल मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू, रायपुर, हैदराबाद और गोवा के लिए रोजाना उड़ानें हैं। गुरुवार को इंडिगो ने अपनी रायपुर उड़ान को निरस्त कर दिया है। यही उड़ान रायपुर से आकर गोवा जाती है और शाम को वापस आकर वापस रायपुर जाती है।

यात्रियों की कमी से लगातार एयरलाइंस उड़ानें निरस्त कर रही हैं जिससे उड़ानों की संख्या कम हो रही हैं। अब इंदौर आने-जाने वाली यात्री उड़ानों की संख्या घटकर 20 तक रह गई है जबकि कोरोनाकाल के पहले इंदौर से हर दिन 92 उड़ानें संचालित होती थीं। एजेंटो ने बताया कि कंपनियों ने फेरे भी कम कर दिए हैं। इंदौर से दिल्ली के बीच किसी समय कर दिन 18 उड़ानें थीं। अब इनकी संख्या घटकर आधा दर्जन से भी कम रह गई है। यही हाल मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद का भी है। इन शहरों के लिए भी उड़ानों की संख्या कम हो गई हैं।