नगर निगम का सालाना बजट अप्रैल में भी पेश नहीं हो सका है, इसके पीछे कोरोना महामारी को जिम्मेदार माना जा रहा है। पहले नगर निगम अधिकारियों ने मार्च में निगम बजट पेश करने की तैयारी कर ली थी, लेकिन मार्च अंत से कोरोना मरीजों की संख्या अत्यधिक बढ़ने के कारण सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं। वर्तमान में भी सारे आला अफसर कोरोना रोकथाम में जुटे हैं, इसलिए अभी यह तय नहीं हुआ है कि नगर निगम बजट आखिर कब पेश होगा।

निगमायुक्त प्रतिभा पाल के कार्यकाल का यह पहला बजट है। उन्होंने बजट तैयार कर अंतिम मंजूरी के लिए उसे संभागायुक्त और नगर निगम के प्रशासक डा. पवनकुमार शर्मा को मार्च में भेज दिया था। अब बजट पारित करने के लिए निगम प्रशासक और निगम अफसरों की एक संयुक्त बैठक होना है, जिसमें सालाना बजट को औपचारिक मंजूरी दी जाएगी। आधिकारिक सूत्र बताते है कि निकट भविष्य में तो बजट पास होने के आसार नहीं है। इसके लिए संक्रमितों की संख्या घटने और परिस्थितियां सामान्य होने का इंतजार करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि 15 मई के बाद ही निगम बजट को लेकर कुछ हलचल शुरू हो सकती है। हालांकि लाकडाउन और ज्यादातर विकास कार्य बंद होने के कारण वैसे भी अभी निगम को बजट एलोकेशन की जरूरत नहीं है। स्वच्छ सर्वे संबंधी काम सर्वे के पहले ही पूरे किए जा चुके हैं।