Breaking News

महामारी के बीच मदद के लिए बढ़ रहे हाथ। नौजवानों ने संभाला मोर्चा। पिपलिया राव गांव के रोहित और उनके दोस्त पेश कर रहे मिसाल।

कोरोना महामारी ने जहां देश और दुनिया को हैरान कर रखा है। वही इंदौर में भी हालत बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में इंदौर के कई नौजवानों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। पिपलिया राव गांव के कुछ नौजवानों ने कोरोना से संक्रमित लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है। जिसमें कोरोना संक्रमितों के निशुल्क टिफिन सेवा के साथ ही उनके अंतिम संस्कार तक की व्यवस्था यह नौजवान युवक कर रहे हैं।


एक तरफ जहां शहर में मुक्तिधामो में कोरोना के कारण शरीर को मुखाग्नि देने के लिए लंबे समय का इंतजार करना पड़ रहा है, वही एक और कुछ समाजसेवी समाज में नए उदाहरण भी गढ़ रहे हैं।
दरअसल देवास नाका के समीप पिपलिया कुमार गांव में घटी जहां संघ के दो स्वयंसेवक रोहित सिरतुरे व किशोर पटेल ने अनजान वृद्धा की अंत्येष्टि की।
संघ के महेश चौधरी को सूचना मिली की शिव वाटिका में सक्सेना का पूरा परिवार कोरोना से पीड़ित होकर अस्पताल में भर्ती है और परिवार की 93 वर्षीय सदस्या उर्मिला सक्सेना की अचानक मृत्यु हो गयी है एवं परिवार में से कोई भी व्यक्ति मुखाग्नि देने के लिए समर्थ नहीं हैं, ना ही उनके परिवार का कोई करीबी यहां इंदौर में हैं। ऐसे विकट समय में उन्होंने किशोर पटेल व रोहित सिरतुरे से संपर्क किया तो उन्होंने तुरंत कहा, हम बेटे है तो सही उस माँ के-हम देंगे मुखाग्नि।
इसके पश्चात एक घण्टे मे गांव के लड़कों की मदद से दोनों ने कंडों की व्यवस्था कराकर विधिवत माताजी का अंतिम संस्कार किया जिसका लाइव वीडियो भी परिजनों को दिखाया ।आपको बता दें कि उर्मिला सक्सेना की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसके चलते उनका अंतिम संस्कार पिपल्याकुमार गांव के मुक्तिधाम में होना सम्भव हुआ।

वही रोहित और किशोर कोरोना संक्रमित लोगों को मुफ्त टिफिन देने का भी काम कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कॉल सेंटर बनाया है और संबंधित नंबरों पर फोन आने पर निशुल्क टिफिन की व्यवस्था भी की है।


किशोर और रोहित ने अपने खुद के व्यय से व्यवस्था जुटा कर इस पावन कार्य को पूर्ण किया।आज इन दोनों ने एक नई मिसाल पेश करते हुए ए समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया हैं।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us