इंदौर में खंडवा रोड स्थित राधास्वामी परिसर में बन रहा है सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर, जिला प्रशासन और राधा स्वामी आश्रम पेश करेंगे दुनिया के सामने एक मिसाल।
mp01admin April 14, 2021Top Line, इंदौरComments Off on इंदौर में खंडवा रोड स्थित राधास्वामी परिसर में बन रहा है सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर, जिला प्रशासन और राधा स्वामी आश्रम पेश करेंगे दुनिया के सामने एक मिसाल।407 Views
राधा स्वामी आश्रम और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से मिलकर दुनिया के सामने एक बड़ी मिसाल पेश करने जा रहे हैं। जहां 5000 बिस्तरों की क्षमता वाला एक अनूठा कोविड-19 सेंटर बनाया जा रहा है । कोविड केयर सेंटर में डिस्पोजेबल पलंग बनाए गए हैं जो काफी चर्चा का विषय रहे हैं।
यह रहेगी आश्रम में फिलहाल व्यवस्था
2000 बेड की व्यवस्था रहेगी, एक सप्ताह में शुरू हो जाएगा सेंटर दिल्ली में सीआरपीएफ ने बनाया था ऐसा ही सेंटर
भोजन की व्यवस्था राधा स्वामी सत्संग द्वारा की जाएगी
अलग-अलग अस्पतालों के जिम्मे रहेगा संक्रमित की देखभाल का जिम्मा।