Breaking News

अंतिम संस्कार के लिए अब घण्टो का इंतजार !

इंदौर का पंचकुइय्या मुक्तिधाम जहाँ मिल रहे है 6 से 8 घण्टे बाद के टोकन।

इंदौर में कोरोना को लेकर स्थिति दिन पर दिन चिंताजनक होती जा रही है । लेकिन इसके बाद भी आप बगैर मॉस्क ओर सोशल डिस्टेंस सहित कोविड के प्रोटोकॉल को नही मानते है तो ये खबर फिर आपके लिए ही है । जी हां हम बात कर रहे है देश के सबसे साफ शहर के सबसे भव्य मुक्तिधाम पंचकुइय्या की यह आज से यह टोकन मिलना शुरू हो गए है । अब आप सोचेंगे कि मुक्तिधाम में कैसे टोकन तो हम आपको बता दे कि मुक्तिधाम में जगह नही होने के कारण ये नई व्यवस्था शुरू की गई है । इसके तहत अगर आपको अपने किसी परिजन को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाना है तो पहले आपको यह जाकर समय पता करना होना की लाश को कब लेकर आना है । यह व्यवस्था इसलिए की गई ताकि मृतक के परिजन परेशान ना हो।


आज पूर्व विधायक लालचंद मित्तल के पोते संजय मित्तल निवासी दलिया बाजार का हार्टअटैक के चलते निधन हुआ था । परिजन सुबह 9 बजे पंचकुइय्या मुक्तिधाम पहुँचे तो उन्हें बताया गया कि आपने नम्बर शाम 4 बजे आएगा । आप चार बजे लाश लेकर आए । इससे आप शहर की स्थिति का अंदाजा लगा सकते है । मेरा आपको सुझाव है कि आप घर पर रहे जरूरी काम होने पर ही घर से निकले और कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करे ।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us