Breaking News

लॉकडाउन और 12 अप्रैल से रमज़ान माह, शहर में कोविड-गाईडलाइन ।

इंदौर। कोरोना संक्रमण के बीच दाऊदी बोहरा समाज का अल्लाह की इबादत का पाक रमजान का महीना 12 अप्रैल से शुरू होगा। रमजान माह का पहला रोजा 13 घंटे 52 मिनिट और आखरी रोजा 14 घंटे 30 मिनिट का होगा। पिछले साल की तरह इसबार भी सैयदना साहब के फरमान के मुताबिक कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए इबादत करेंगे। इस मौके पर समाजजन पांच वक्त पर नमाज अदा करेंगे और कुरान की तिलावत होगी।


बोहरा समाज के जनसंपर्क मीडिया प्रभारी अली असग़र भोपालवाला एवं समाज के जौहर मानपुरवाला ने बताया कि इसबार पहला रोजा सोमवार को होगा। इसकी सहेरी सुबह 4.54 और इफ्तार शाम 6.46 बजे होगी। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना गाइड लाइन के हिसाब से इबादत की जाएगी।

रमजान का महीना इबादत का महीना होने के साथ साथ गुनाहों की मगफिरत का महीना भी है। पूरे महीने समाजजन समय पर नमाज अदा करते है,और रोजा रखकर अल्लाह ताला से अपनी गुनाहों की मगफिरत करते है। सभी समाज जन सरकार की कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए इस पवित्र रमजान के महीने में इबादत करेंगें एवं सैयदना साहब के यहाँ से जो निर्देश आएंगे उसका पालन करेंगे।।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us