इंदौर। शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। दरअसल 21 वर्षीय नवविवाहिता महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि वह अपने घर में सो रही थी। इसी दौरान देर रात पड़ोस में रहने वाले ठाकर सिंह निवासी गांधीनगर उनके घर आया और बुरी नियत से महिला के साथ गलत हरकत करने लगा। महिला जब चिल्लाई तो उसके ससुर और देवर मौके पर पहुंचे। जहां आरोपी दोनों को देखकर मौके से भाग निकला। पुलिस द्वारा पीड़ित की शिकायत पर आरोपी खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश कर रही है।
