Breaking News
Home / इंदौर / आयुक्त द्वारा “पॉलिथीन को ना कहे” अभियान में कपड़े झोलों का किया वितरण।पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की दिलाई शपथ

आयुक्त द्वारा “पॉलिथीन को ना कहे” अभियान में कपड़े झोलों का किया वितरण।पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की दिलाई शपथ

आयुक्त द्वारा नागरिक एवं उपभोक्ताओं से की अपील पॉलिथीन की जगह कपड़े के झोले का उपयोग करें

रीजनल पार्क स्थित कंपोजिट प्लांट, मतदान केंद्र , सफ़ाई एवं वाटर रिचार्जिंग स्थलों का किया निरीक्षण

इंदौर । निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा फल बाग ए बी रोड, चमेली देवी स्कूल, कैसर बाग रेलवे क्रॉसिंग के पास मतदान केंद्र, सफ़ाई,रीजनल पार्क स्थित कंपोजिट प्लांट एवं वाटर रिचार्जिंग स्थल का निरीक्षण किया गया।

आयुक्त वर्मा द्वारा रीजनल पार्क स्थित कंपोजिट प्लांट का निरीक्षण किया गया तथा ग्रीन वेस्ट से खाद बनाने के प्लांट में निरीक्षण के दौरान खाद की क्वालिटी अच्छी नहीं होने से उसमें सुधार लाने के निर्देश दिए गए।

एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी चौईथराम सब्जी मंडी में मैं हूं झोला धारी अभियान

आयुक्त द्वारा नागरिक एवं उपभोक्ताओं से अपील की पॉलिथीन की जगह कपड़े के झोले का उपयोग करें

आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा पॉलिथीन उपयोग को रोकने के लिए प्लास्टिक मुक्त शहर के अंतर्गत नगर निगम इंदौर , टीम बेसिक्स के माध्यम से झोन 13
वार्ड 78 में एशिया की सबसे बड़ी चौईथराम सब्जी मंडी में “में हु झोलाधारी इंदौरी” अभियान का आयोजन किया गया। जिमसें मंडी में आये नागरीको को कपड़े झोला वितरण किया वितरित किये गए झोले 3 आर सेंटर से प्राप्त कपड़ो को पुनः उपयोग कर झोले बनाये गए व यह झोले सभी व्यापारियों व ग्राहकों को वितरित किया गया तथा समझाया गया कि कोई भी पोलोथिन का उपयोग नही करे साथ ही पोलोथिन मुक्त इंदौर बनाने में योगदान करेंगे एव शपथ दिलाई गई। आयुक्त द्वारा नागरिक एवं उपभोक्ताओं से अपील की पॉलिथीन की जगह कपड़े के झोले का उपयोग करें।
इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन, श्री अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा ,श्री डी आर लोधी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय,जोनल अधिकारी श्री नागेंद्र सिंह भदोरिया , अन्य निगम अधिकारियों के साथ मंडी अध्यक्ष श्री तोमर, एनजीओ प्रमुख श्री विकेंद सिंह, श्री कमलेश अन्य मंडी के सदस्य उपस्थित रहे।

About Aditya Singh

Check Also

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, 2 जून तक करना होगा केजरीवाल को सरेंडर ।

दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई । …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *