Breaking News
Home / इंदौर / इंदौर में मतदाता जागरूकता के लिए अनोखा प्रयोग,मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ट्रांसजेंडर भी आगे आये।

इंदौर में मतदाता जागरूकता के लिए अनोखा प्रयोग,मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ट्रांसजेंडर भी आगे आये।

इंदौर में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमों में समाज के हर वर्ग की उत्साहपूर्वक भागीदारी सामने आ रही है। ऐसा ही एक उदाहरण आज कलेक्टर कार्यालय में देखने को मिला। यहां ट्रांसजेंडर वर्ग के युवा एकत्रित हुये। उन्होंने मतदान जागरूकता संबंधी स्लोगन की तख्तिया अपने हाथों में थाम कर मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया तथा उन्हें मतदान के लिए जागरूक किया। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि 13 मई को मतदान जरूर करें।

रैली निकालकर शपथ लेने के बाद पारम्परिक साड़ी में खेला खो-खो

इंदौर जिले को मतदान में अग्रणी बनाने के लिए नियमित रूप से नये-नये कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता की गतिविधियों का आयोजन बहुत ही उत्साह से किया जा रहा है। इन गतिविधियों के माध्यम से महिलाएं स्वयं और क्षेत्र के सभी लोगों को मतदान अवश्य करने का संदेश प्रभावी रूप से देने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में महू के ग्राम उंडवा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पहले एक जागरूकता रैली निकाली उसके बाद मतदान करने की शपथ ली और फिर अपने बचपन को जीवंत करते हुए पारम्परिक साड़ी में खो-खो खेला। मतदान जागरूकता के लिए पारम्परिक खेल के जरिये संदेश देने का यह तरीका महिलाओं के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य लोगों द्वारा भी खूब पसंद किया गया।

About Aditya Singh

Check Also

इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।

झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *